बिलासपुर | CG: सरकंडा हुंडई चौंक के पास रात के क़रीब 2 बजे अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि रात का वक्त होने की वजह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। दरअसल सरकंडा हुंडई चौक से मुक्तिधाम रोड की ओर आती हुई तेज़ रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर हुंडई चौंक के पास पुराने नीम के पेड़ से टकरा गया।
इस घटना में नीम का पेड़ जड़ से उखाड़ते हुए ट्रेलर पास ही स्थित बिजली के खंभे को तोड़कर आगे एक और पेड़ से टकराकर फंस गया।वही ट्रेलर के ऊपर पेड़ गिरने से ट्रेलर का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया। मोहल्ले वालों ने घटना की जानकारी विद्युत विभाग और वार्ड पार्षद को दी। जानकारी देने के बाद बिजली विभाग ने पहले बिजली को बंद किया।वही निगम जोन कमिश्नर के निर्देश पर पेड़ को कटवाया गया।
जिससे ट्रैफिक को सुचारु किया गया। हालांकि इस मार्ग पर यह ट्रेलर कैसे आया इस बात की जांच होनी चाहिए। क्योंकि जिस तरह से एक बड़ी दुर्घटना टली है वह दर्शाता है कि किस कदर रात्रि कालीन समय में ट्रक ड्राइवर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं। भला हो कि पेड़ में यह ट्रक फस गया वरना तीन से चार दुकानों को इससे नुकसान जरूर होता। घटना के बाद रविवार को पेड़ को हटाने का काम जारी रहा,तो वही विद्युत विभाग भी प्रभावित हुए विद्युत पोल को लगाकर क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई शुरू किया.