IND vs SA 2nd T20 : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया था. वहीं सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम भी आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.
इन्हें भी पढ़ें :IND vs SA 1st T20I: भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से धोया,सैमसन की सेंचुरी, चक्रवर्ती और बिश्नोई को 3-3 विकेट
पिच रिपोर्ट
दूसरा टी20 मैच सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे तो यहां बड़े स्कोर भी देखने को मिलेंगे, लेकिन आज के मैच के समय तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है. दोनों टीमें एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं.
IND vs SA 2nd T20 : वेदर रिपोर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 में बारिश खलल डाल सकती है. मैच के दौरान बारिश की 11 प्रतिशत उम्मीद जताई गई है.
IND vs SA 2nd T20 : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमज़ी पीटर और ओटनील बार्टमैन.