सतीश साहू, जगदलपुर। Jagdalpur News : नगर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार 9 नवंबर को दो मैच खेला गया। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए बस्तर जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया कि शनिवार को खेले गए पहला मुकाबला सीवायए चित्रकूट ओड़िशा और कोलकाता विक्टोरिया पश्चिम बंगाल के बीच मैच खेला गया। पहले हाफ तक कांटे की टक्कर के मुकाबला में हॉफ टाइम के बाद 2-0 से कोलकाता को चित्रकूट उड़ीसा ने हरा दिया।
वहीं शनिवार को दूसरा मुकाबला कोटपाड़ ओड़िशा और डीएफए बस्तर के मध्य खेला गया। फुल टाइम में मैच 2-2 की बराबरी पर छुटने के बाद पेनाल्टी शूटआउट से मैच का फैसला किया गया। कोटपाड़ 6-5 से जीत दर्ज किया।
अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार 9 नवंबर को पहला मैच चित्रकूट (नवरंगपुर,ओड़िशा) और कोलकाता विक्टोरिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मैच के शुरू से दोनों टीम के खिलाड़ी दबाव बनाने में लगे रहें। मैच के हॉफ टाइम तक दोनों टीम गोल करने में नाकाम रहें। हॉफ टाइम के बाद भी दोनों टीम एक दूसरे पर लगातार आक्रमण कर गोल करने का प्रयास करते रहें। मैच के आखरी समय पर चित्रकूट ओड़िशा टीम के खिलाड़ियों ने नये रणनीति के साथ खेलना शुरू किया। मैच के 83 वें मिनट पर जर्सी नम्बर 15 अमित ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। मैच के आखिरी क्षणों पर जर्सी नम्बर 04 सहदेव ने गोल दाग कर कोलकाता को 2-0 से मात देने में कामयाब रहें। मैच के निर्णायक विजय, उमाशंकर, दीपक और प्रफुल्ल थे।
पेनाल्टी शूटआउट में कोटपाड़ 6-5 से जीता
अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा मैच डीएफए बस्तर और कोटपाड़ ओड़िशा के मध्य खेला गया। मैच के शुरू से कोटपाड़ के खिलाड़ी आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए डीएफए के खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में कामयाब रहें। मध्यांतर तक डीएफए बस्तर 2-0 से पिछड़ने के बाद भी हॉफ टाइम के बाद 2 गोल करके 2-2 की बराबरी पर मैच टाई हो गया। पेनाल्टी शूटआउट शडनडेथ में कोटपाड़ की टीम ने 6-5 से मैच जीत लिया।
रविवार 10 नवंबर को प्रतियोगिता में 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच महाराष्ट्र और तमिलनाडु पुलिस के मध्य खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच चित्रकूट ओड़िशा (नवरंगपुर) और बचेली दंतेवाडा के बीच खेला जाएगा।