रायपुर। RAIPUR NEWS : कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली उठाईगिरी का शिकार हो गए है, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से की है। साथ ही CCTV फुटेज भी पेश किया है, जिसमे उनका गुम हुआ पर्स ऑटो चालक द्वारा उठाते हुए दिखाई दे रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली पिता स्व एल.के.भंसाली, निवासी फाफाडीह नाका रायपुर निवासी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 9 अक्टूबर रात 9:15 बजे पंडरी मंडी गेट के सामने जेड ब्लू के शो रूम के बाहर उनका पर्स गिर गया था, जिसकी जानकारी उन्हें 10 अक्टूबर की सुबह हुई, पर्स में 6000 नगद 3 डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ओर आधार कार्ड है।
जेड ब्लू स्टोर के सीसी टीवी फुटेज में देखने पर उसमें नजर आ रहा है कि उनके कार में जाने के बाद उनका पर्स वहां गिरा जिसको एक ऑटो वाले ने अपनी ऑटो रोक कर उसको उठा कर ले गया है, ये पूरा घटनाक्रम रात 9.15 से 9.17 के बीच का है, सामने पेड़ होने की वजह से ऑटो का नंबर नहीं दिख पा रहा है, पर उसी समय उसी रोड पर आगे या मंडी गेट चौक के कैमरे के सीसी टीवी फुटेज यदि चेक किए जाएंगे तो ऑटो का नंबर पता चल जाएगा, जिस से उठाईगिरी करने वाले का नाम ओर ओर पता भी पता चल जाएगा और उन्हें उनका गुम हुआ पर्स मिल सकेगा।
उन्होंने थाना प्रभारी से घटना स्थल के आस पास प्रमुख रूप से मंडी गेट पंडरी से लगे सरकारी सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देख कर उठाईगिरी करने वाले ऑटो चालक का वाहन नम्बर पता करते हुए उसके पते के आधार पर उस से पूछताछ कर पर्स मुझे दिलवाने का निवेदन किया है।