गरियाबंद- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 मे गरियाबंद जिले में समर्थन मूल्य पर ग्राम-कोदोपाली में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने को लेकर आज दोपहर 12 बजे सैकड़ो की तादाद में भलेवा अंचल क्षेत्रिचा किसान संघ कोदोपाली संघ ने धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की वही सैकड़ो की संख्या में किसानों ने रैली निकाला, रैली गांधी मैदान से तिरंगा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचा वही किसानों ने एसडीएम को आवेदन दिया
किसानों ने बताया आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक-52, पीपरछेड़ी, तहसील एवं जिला-गरियाबंद मुख्यालय से दूरस्थ समस्त ग्राम पंचायत कृषकगण ने विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति भुजिया कमार गोड़ कंवर आदिवासी पिछड़ा वर्ग बाहुल्य पांच ग्राम पंचायतें लोहारी, डुमरबाहरा, दांतबायकला, तेन्दुबाय और मौहाभाठा आश्रित ग्राम दलदली क्षेत्र के किसान संगठित होकर नवीन धान उपार्जन केन्द्र ग्राम कोदोपाली में, खोले जाने हेतु लैम्पस पीपरछेड़ी पं सं 52 के अन्तर्गत तह / जिला गरियाबंद छग से खोले जाने की मांग को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया था उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन के द्वारा अब तक की गई पत्राचार विभागीय जांच आवश्यक कार्यवाही पर गहन विचार विमर्श कि गयी तथा उक्त उपार्जन केन्द्र खोले जाने हेतु शासन प्रशासन में लम्बीत प्रकरण पर अफसोस व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से उच्च स्तरीय समिक्षा सक्षम आदेश सही फैसला हेतु आज सोमवार को गांधी मैदान में एकत्रित हुए वही किसानों ने पदयात्रा रैली करते संयुक्त कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद में कलेक्टर गरियाबंद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़, मंत्री खाद्यान्न, सहकारिता, प्रभारी छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपकर स्मरण ध्यानाकर्षण करने के लिए आवेदन दिया जा रहा है।
किसानों ने कहा उपरोक्तानुसार नवीन उपार्जन केन्द्र कोदोपाली पंजीकृत किसान सौकड़ो की तादात पर उपस्थित हैं समस्त संबंधित व्यवस्था तंत्र से सक्षम आदेश पारित करने शांति सद्भावना पुर्वक सहयोग पहुंचाने की अपेक्षा रखते हैं। कृषकगण सहयोग के प्रति सदैव ऋणी रहेगा।