Actor Manoj Mitra passes away : बंगाली अभिनेता और नाटककार मनोज मित्रा का आज 86 साल की उम्र में निधन हो गया है, मंगलवार सुबह कोलकाता के साल्ट लेक के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
इन्हें भी पढ़ें : CG: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, महिला आरोपी गिरफ्तार
बता दें मनोज मित्रा ने महान निर्देशक सत्यजीत रे की फिल्म घरे बाइरे और गणशत्रु में भी अभिनय किया था। उन्होंने बंगाली फिल्मों में कई कॉमेडी और प्रतिपक्षी भूमिकाएं निभाई हैं। इन वर्षों में, उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1985 में सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1980 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड ईस्ट, 2012 में दीनबंधु पुरस्कार शामिल हैं।
इन फिल्मों में किया काम
मनोज मित्रा ने ‘दत्तक’, ‘दामु’, ‘व्हील चेयर’, ‘मेज दीदी’, ‘ऋण मुक्ति’, ‘तीन मूर्ति’, ‘प्रेम बाय चांस’, ‘भालोबासेर नेक नाम’, ‘उमा’ और ‘सडन रेन’ शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में बुद्धदेब दासगुप्ता, तरुण मजूमदार, बसु चटर्जी और गौतम घोष जैसे चर्चित और प्रशंसित निर्देशकों के साथ काम किया।