राजनांदगांव। CG ACCIDENT NEWS : शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में साइकिल सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग और ब्रेकर बनाए जाने को लेकर चक्का जाम कर दिया।
शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरी में देर रात साइकिल सवार दो व्यक्तियों को एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में 50 वर्षीय वेदराम देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य साइकिल सवार घायल हो गया। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल और शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजाया गया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नाकेबंदी करते हुए बोलेरो वाहन चालक को पकड़ लिया। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं एक अन्य घायल है।
इधर हादसे के बाद 20 लाख रुपए के मुआवजा राशि और सड़क पर स्पीड बेकार बनाने एवं स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने प्रारंभिक मुआवजा राशि 25 हजार देते हुए 2 दिन के भीतर ब्रेकर बनाए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया। इस चक्का जाम से लगभग आधे घंटे तक राजनांदगांव खैरागढ़ मार्ग बाधित रहा।