कांकेर। Chhattisgarh : कांकेर जिले और धमतरी जिले के सीमावर्ती इलाके में सीतानदी अभ्यारण में 35 हाथियों का दल बीते 3 दिनों से विचरण कर रहा है, फिलहाल हाथियों का दल कांकेर जिले के बॉर्डर से 3 किलोमीटर दूर है, जिसके कारण क्षेत्र के किसानों में चिंता बढ़ गई है, खड़े फसल को हाथियों द्वारा रौंदने के डर से ग्रामीण वन विभाग के साथ रात में निगरानी में जुटे हुए है, रात में अलाव जलाकर हाथियों को दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।
35 हाथियों का दल जिले सीका शेर हाथी दल के नाम से भी जाना जाता है, बीते 3 दिनों से दुधावा क्षेत्र के साईंमुंडा गांव की सीमा से 3 किलोमीटर दूर सिंगनपुर गांव के जंगल में मौजूद है, जिसके कारण क्षेत्र के किसान चिंतित है यह दल धमतरी जिले में कई किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा चुका है, फसल कटाई का काम इस समय जोरो पर है ऐसे में हाथियों की मौजूदगी से किसान खेत जाने में भी डर रहे है। वहीं दूसरी तरफ हाथियों द्वारा फसल को रौंदने का भी डर है, यही वजह यह है कि रात भर किसान वन विभाग के कर्मचारियों के साथ अलाव जलाकर रतजगा कर रहे है।
वन विभाग के एसडीओ रामेश्वर मरकाम ने बताया कि हाथियों के लोकेशन के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, वन अमला 3 दिनों से मौके पर तैनात है, हाथियों की टीम की हरकत पर नजर रखी जा रही है।
देखें वीडियो –