अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। इसके बाद अब ईशा ने इस पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। ईशा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सामने आकर रुपाली और अपने पिता अश्विन वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगा रही थीं। ऐसे में बीते सोमवार को रुपाली ने 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया।
read more: Bollywood News : दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट में टिकट को लेकर हुई धोखाधड़ी के लिए माफी मांगी
Rupali Ganguly की सौतेली बेटी ईशा वर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15.8K फॉलोअर्स थे और ये एक वैरिफाइड अकाउंट था। पर पहले उनका अकाउंट हर कोई देख सकता था। अब उन्होंने इसे प्राइवेट कर लिया है। ईशा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो रो पड़ी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि वो रुपाली गांगुली के आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं।रुपाली ने सोमवार को सना रईस खान की मदद से मुकदमा दायर किया। मुकदमे में 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है, जिसमें कहा गया है कि ईशा के सार्वजनिक दावों ने रुपाली की पर्सनल और प्रोफेशनल प्रतिष्ठा को गलत तरीके से धूमिल किया है। ईशा ने अपने वीडियो में रुपाली के बेटे रुद्रांश का भी जिक्र किया था और माफी मांगी थी। यही वजह है कि रुपाली ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया।
रुपाली ने ठोका मानहानि का केस
बयान में कहा गया है, ‘हमने रुपाली की सौतेली बेटी को उनके झूठे और नुकसानदायक बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है, क्योंकि रुपाली गांगुली पब्लिसिटी के लिए मानहानि करने वाले हथकंडों के इस्तेमाल के सख्त खिलाफ हैं। ईशा के आरोप निराधार हैं और इससे रुपाली की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची हैं।