जैसीनगर। BIG ACCIDENT : बस से गिरकर महिला की मौत मामले में सागर जिले के बिलहरा बस स्टैंड के पास बुधवार दोपहर 12:30 बजे परिजनों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सुरखी थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर बिलहरा, चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल स्टॉफ के साथ मौक़े पर पहुंचे परिजनों को समझाइश दी लेकिन परिजन नहीं माने, इसके बाद एसडीएम रोहित वर्मा और SDOP विकास मिश्रा, तहसीलदार निर्मल राठौर मौक़े पर पहुंचे परिजनों को आश्वासन दिया इसके बाद परिजन माने और डेढ़ घंटे बाद जाम खत्म किया
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रायसेन जिले के नई गढ़िया निवासी रुबीना अहिरवार नाम की महिला अपने छोटे -छोटे 3 बच्चों के साथ सुनवाहा से अपने मायके सागर के मौली रुसल्ला जाने बस में सवार हुई थी, रास्ते में उसे काफी उल्टियां होने लगी तो बस क्लीनर ने गेट के बाजू में स्थित सीट पर रूबीना को बैठा दिया इसी बीच जैसे ही बस गोरखपुर की घाटी पर पहुंची, ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो महिला बस से नीचे आ गिरी जिससे बस का पिछला पहिया महिला के ऊपर से निकल गया बस के स्टॉफ ने तुरंत ही महिला को बस में बैठाया और और अस्पताल ले गए लेकिन गंभीर चोट की वजह से महिला की मौत हो गई.
वहीं बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर बिलहरा पहुंचे और शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, परिजनों का कहना कि मामले में बस मालिक, बस के ड्राइवर, कंडक्टर पर वैधानिक कार्यवाही की जाए साथ ही मृतक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे उनके भरण पोषण के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए और नौकरी की भी मांग की, वही अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्का जाम खत्म किया.