हफीज़ खान, राजनांदगांव। CG NEWS : प्रदेश सरकार के निर्देश पर आगामी 14 नवंबर से राजनांदगांव जिले की 96 धान उपार्जन केद्रों में धान खरीदी की शुरुआत होगी। समिति प्रबंधकों की हड़ताल खत्म होने से खरीदी की तैयारी में तेजी आ गई है और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा धान खरीदी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पुरी कर ली गई है।
केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक के माध्यम से धान खरीदी के लिए नया सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लिया गया है। वहीं तराजू बट का भी सत्यापन कराया गया है। इसके साथ ही मॉइश्चर मशीन, फर्स्ट एड, किसानों की बैठक व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था की गई है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ प्रभात मिश्रा ने बताया कि सहकारी बैंक के अंतर्गत चार जिले हैं, जिनमें कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखादान- गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शामिल है। सहकारी बैंक के अंतर्गत इन चार जिलों में 222 धान खरीदी समितियां है, जिसके अंतर्गत 282 धन खरीदी केंद्र हैं। इन खरीदी केन्द्रों में शासन के निर्देश अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान के आवक जावक की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं नई व्यवस्था के तहत इलेक्ट्रॉनिक तराजू के माध्यम से खरीदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी खरीदी केंद्र में बारदाना भी पहुंचा दिया गया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से राजनांदगांव जिले की 96 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 7 लाख 73 हजार 756 मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष के मुकाबले समर्थन मूल्य पर धान बेचने इस वर्ष पंजीयन तिथि 31अक्टूबर तक 1 लाख 32 हजार 468 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। वहीं बीते वर्ष 1 लाख 28 हजार 69 किसानों ने पंजीयन कराया था। अपने धान की उपज बेचने के लिए किसानों को सरल तरीके से किसान तुम्हर द्वारा एप के माध्यम से पंजीयन कराया जा रहा है। खरीदी के पहले दिन अपने धान की उपज बेचने के लिए राजनांदगांव जिले के 96 में से 91 खरीदी केन्द्रों के लिए टोकन कट चुके हैं। जिसमें 2400 किसानों के लगभग 1 लाख 22 हजार क्विंटल धान की खरीदी बोहनी के रूप में होगी।