जगदलपुर।बस्तर जिले में नियमित टीकाकरण की गुणवत्ता के सुधार हेतु W.H.O.द्वारा बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के होटल प्रताप पैलेस में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि WHO द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में बस्तर जिले के सभी पात्र बच्चे जिन्हे टीकाकरण किया जाना है को सही समय और सही जगह पर सभी टीके पूर्ण गुणवत्ता के साथ लगाये जाने के संबंध में आयोजित कार्यशाला में S.M.O. (W.H.O) डा. मिनल इंदुरकर एवं आशु पोतदार द्वारा सभी आवश्यक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुये पूरे जिले भर से आये ВМО, ВРМ, ВТЕO सेक्टर प्रभारी, डी.डी.एम. आर.एम.एन.सी.एच. सलाहाकार, डी.पी.एच.एन.ओ. को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
read more: Jagdalpur News :बस्तर विवि में भारतीय विज्ञान परंपरा विषय पर संगोष्ठी आयोजित प्राचीन ज्ञान-विज्ञान से जुड़ा है हमारा गृहस्थ जीवन: विवस्वान
इस दौरान कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. संजय बसाक, डां. रीना (DPM) जिला टीकाकरण अधिकारी डां. सी.मैत्री, नोडल अधिकारी डा. विरेन्द्र ठाकुर और नोडल अधिकारी श्रेयांश जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।