CG CRIME : बिलासपुर में रहने वाले व्यक्ति ने अपने भाई और चाचा के साथ मिलकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बीमा कम्पनी को लाखों रूपये का चूना लगाया है, यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहाँ कस्तूरबा नगर के रहने वाले ओम प्रकाश पाण्डेय ने तीन साल पहले LIC से तीन बीमा की पॉलिसी ली थी और तीनों पॉलिसी में अपने भाई रमेश पाण्डेय को नामिनी बनाया हुआ था।
इन्हें भी पढ़ें : CG VIDEO : वह मेरा बॉयफ्रेंड है… लड़कियों के बीच जमकर मारपीट, देखें वीडियो
तीन साल बीतने के बाद ओमप्रकाश पाण्डेय के भाई रमेश ने बीमा कम्पनी में पहली पॉलिसी का क्लेम किया और कम्पनी को अपने भाई ओम प्रकाश की फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र दिया और बीमा कम्पनी ने क्लेम के पैसे 36 लाख रूपये नॉमिनी रमेश पाण्डेय के खाते में डाल दिए, जब दूसरी बार 51 लाख के लिए क्लेम करने रमेश पहुंचा तब बीमा कम्पनी को कुछ सन्देह हुआ और बीमा कम्पनी ने इस मृत्यु के बारे जाँच करवाया। जहाँ जाँच के दौरान यह पता चला की ओमप्रकाश जीवित है और ओमप्रकाश के भाई ने झूठा मृत्यु प्रमाण पत्र दिखा कर क्लेम की रकम ले लिया।
जिसकी शिकायत बीमा कम्पनी के मैनेजर ने की। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और इस पूरे खेल के मास्टर माइंड ओम प्रकाश के चाचा विजय पाण्डेय का होना पता चला है, जिसके बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाई कर रही है।