दुर्ग। CG NEWS : हर दो साल में होने वाली इस मार्कड्रील में रेलवे एनडीआरएफ, आरपीएफ, सिविल डिफेंस की टीम ने हिस्सा लिया। टीम ने बम डिडेक्टर से लेकर फायर सेफ्टी, कैजुअल्टी रेस्क्यू सहित गैस कटर से बोगी को काटने का काम तेजी से किया, इस दौरान एक्सीडेंट के दौरान मिलने वाले क्विक रिस्पांस और घायलों को बाहर निकालने के साथ ही बोगी को गैस कटर के जरिए काटने का डेमोस्ट्रेशन शानदार रहा, स्काउट-गाइड के बच्चों को यात्री बनाकर रेस्कयू टीम ने खिड़की, दरवाजे और बोगी की छत को काटकर निकाला.रायपुर के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो हमेशा रेस्क्यू टीम तैयार रहती है। लेकिन दो साल में यह मार्क ड्रील पूरी तैयारी और सभी टेक्नीकल इक्यूमेंट के साथ की जाती है। एनडीआरएफ की टीम अपने निर्धारित स्टेशन में हमेशा अलर्ट रहती है.