जांजगीर चाँम्पा। CG NEWS : ज्ञात हो की धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में पराशक्ति पीठ के पूज्य महामंडलेश्वर अमृता नंद सरस्वती भरत महराज के सानिध्य में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अभिषेक,अष्टोत्तर शत 108 तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन, अष्टादश पुराण,10 महाविद्या का विशिष्ट प्रयोग विशेष कामना कल्याण के लिए ,अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद भागवत पारायण सामूहिक ये सभी धार्मिक अनुष्ठान मेला ग्राउंड में आयोजित है जिसे देखने सुनने श्रद्धालु भक्त बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे है ज्ञात हो कि महानदी किनारे नगर पंचायत के समीप मेला ग्राउंड में 8 से 14 नवंबर तक सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना अभिषेक, श्रीमद भागवत कथा पारायण,तुलसी विवाह सहित विभिन्न प्रकार पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से भक्ति मय पूर्वक श्रद्धालुओं के सुख शांति समृद्धि के लिए किया जा रहा है जिसमें सभी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है वैसे तो यहां नित निरंतर धार्मिक आयोजन होता ही रहता है और लेकिन वृहद स्तर की महायज्ञ अपने आप में बड़ा आयोजन है। जहां 280 फिट लंबाई 84 फीट चौड़ाई 40 फिट हाइट की भव्य पंडाल में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित है जहां अनेक ज्योतिर्लिंग स्थापित कर प्रत्येक दिन 21 लाख पार्थिव शिवलिंग की दूध दही जल नैवेद्य पुष्प घी सहित अनेक प्रकार की सामाग्री बड़े ही भक्ति भाव के साथ श्रद्धालु सामूहिक रूप से भगवान भोले को समर्पित कर रहे है अनुष्ठान के लाभ उठा कर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे है। धार्मिक आयोजन के प्रमुख प्रकाश बिल्लू बंसल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर पूरे शिवरीनारायण नगरवासी सहित पूरे भारत वर्ष के हमारे छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्य के यजमान इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए है और महायज्ञ को सफल बना रहे है।