रायपुर। GRAND NEWS : हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। इस साल 15 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी। वहीं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेशवासियों को गुरुनानक जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त प्रदेशवाशियों को हार्दिक शुभकामनाएं ।
उन्होंने कहा कि ‘सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानन होया, कलतारण गुरु नानक आया, संतो के संत सभी के आराध्य श्री गुरुनानक देव जी का कल जन्मदिवस है। पुरे देश विदेश विशेषकर छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख शहरों में पिछले एक हफ्ते से प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। 10 नवम्बर को राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाली गई थी, जिसमे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी समाज के लोगों ने स्वागत किया था। सभी वर्ग के लोगों ने गुरुनानक देव जी के सामने मत्था टेककर अभिवादन किया। ऐसे तपस्वी संत जिन्होंने हजारों किमी की यात्रा करके हमारे कुरीतियों का नाश किया, और गुरु ग्रन्थ साहिब के रूप में एक नया आयाम दिया, मैं ये दावे के साथ कह सकता हूँ पूरी दुनिया में सिख कौम जिस तरह काम कर रही है, इसका अनुसरण सभी समाज को करना चाहिए। ये बताया गया रास्ता जो है गुरुनानक जी का है। इसके साथ ही श्री होरा ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त प्रदेशवाशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई जाने वाली गुरु नानक जयंती पर लोग गुरुद्वारे जाते हैं और नगर कीर्तन का आयोजन भी करते हैं। वहीं, रात के समय असंख्य दीयों से संसार प्रकाशमय हो जाता है।