श्योपुर। MP NEWS : बीते बुधवार को विजयपुर में आयोजित हुए विधानसभा उप चुनाव में जगह जगह मारपीट और बूथ कैप्चिंग की घटनाओं की चर्चाएं थम नहीं पाई। इसी बीच रात होते ही विजयपुर थाना इलाके के गोहटा इलाके में उपद्रवियों ने दलित बस्ती में जमकर तांडव मचा डाला। आरोप है कि, रावत समाज के लोगो से उप चुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर जाटव समाज के लोगो से जो मुंहवाद हुआ था, उसी को लेकर रावतो ने जाटव बस्ती में जमकर पथराव, आगजनी करके बिजली लाइन के खंभों को तोड़ दिया है। ऐसी स्थिति में गोहटा की इस दलित बस्ती में दहशत का माहौल है। यह हालात सिर्फ गोहटा गांव के नहीं बल्कि, सीखेड़ा गांव में भी दलितों पर कहर ढाया जा रहा है। एक महिला को वोटिंग के बाद रास्ते से गुजरते वक्त रावत समाज के लोगो ने मिलकर पीट दिया, अन्य लोगों को भी धमकाया जा रहा है। इससे इस पूरे क्षेत्र में जाटव और आदिवासी डरे हुए हैं। हैरान कर देने बाली बात है कि, कानून का मजाक बनाकर रात दिन उपद्रव कर रहे इन लोगों पर पुलिस भी कोई एक्शन नहीं ले रही है। इससे लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। दलित और आदिवासी समाज के लोग ऐसी घटनाओं से डरे हुए हैं।