शहडोल। VIRAL VIDEO : जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में खुलेआम जुआ चल रहा। जुआ खेलने की एक लाइव तस्वीर जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के केरहा के पहाड़ी क्षेत्र से सामने आई है। जंहा बेखौफ जुआरी जान जोखिम में डालकर खुलेआम लोगों को जुआ खिला रहे। जहां लाखों का दांव लग रहा है। इस जुए में नोटों की बारिश हो रही है। इस जुए के फड़ के फड़ की खासियत ये है कि यहां शराब, शबाब कबाब के सब उपलब्ध है।
पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम चल रहे जुए के फड़ में हो रही नोटो की बारिश का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही,पुलिस के लिए इस जुए के फड़ को पकड़ना चुनौती बन गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग इसे देखकर शहडोल पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जुआ खेलने के इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करता है।
शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के केरहा पहाड़ी क्षेत्र में बेखौफ होकर जुआ सरगना द्वारा खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा है। जंहा जुआ को लेकर अक्सर विवाद भी होता है। आलम ये है कि यहां शहडोल जिले के आलवा आस पास के जिले उमरिया, अनूपपुर जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मनेन्द्रगढ़ से जुआ प्रेमी जुआ खेलने आते हैं। जहां रोजाना विवादों के बीच लाखों के दांव लगते हैं।
इसी जुआ खेलने का लाइव वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कमरे में कैद कर लिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जुआ खेलने के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कैसे जुआरी विवादों के बीच जुआ खेल रहे, लाखों के दांव लगा रहे हैं। जुए में तास के पत्तों के थाप के बीच नोटो की बरसात हो रही है। खुलेआम जुआ खलने का वायरल वीडियो शहडोल पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।
इस मामले शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि जुआ खेलने का एक वायरल वीडियो सामने आया है ,जिसमें स्थान की पुष्टि हेतु संबंधित थाना को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।