केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु पिरवर्तन छत्तीसगढ़, व्ही श्रीिनवास राव प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, राजू अगिसमानी मुख्य वन संरक्षक रायपुर, श्रीमित सतोिवशा समाजदार मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर, पंकज राजपूत – वनमंडलािधकारी (महासमुंद) एवं वरुण जैन- उपिनदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के कुशल मार्गदर्शन में वाइल्डलाइफ जिस्टस कमीशन इंडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 14.11.2024 को एन्टीपोिचंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व (छ.ग.). एवं महासमुंद वनमंडल के साथ संयुक्त टीम गिठत कर चुरकी ग्राम तहसील बागबाहरा जिला महासमुंद के पास चीतल की खाल के साथ मानिसंग पिता हीरालाल,गिरधर पिता ढेलुराम, हराक पिता जहरू, सुकालू पिता पुनीत एवं पीलाराम पिता कोमल को मौके से पकड़ा गया । आरोिपयों से तेंदुआ खाल का एक टुकड़ा भी जप्त किया गया जो आरोिपयों ने चार साल पूर्व का बताया । आरोिपयों से मोटर सायकल 01 नग, 03 नग मोबाईल भी जप्त की गयी । इनमे से दो आरोिपयों पर पूर्व में भी जंगली सूअर के शिकार करने के प्रयोजन से बिजली लाइन से हूिकंग करने सम्बन्धी प्रकरण महासमुंद वनमंडल द्वारा दर्ज है।
read more : CGNEWS : डॉक्टरों की लापरवाही से गई युवक की जान, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आक्रोश जताया
संयुक्त टीम द्वारा पांचो आरोिपयों को पकड़कर विस्तृत पूछताछ के लिए सहायक वन पिरक्षेत्र कार्यालय खल्लारी लाया गया। न्यायालयीन कार्यवाही के लिए वन पिरक्षेत्र बागबाहरा के सुपूर्द कर पंचनामा लिया गया । प्रकरण में फरार गिरयाबंद / महासमुंद/ ओिडशा बॉर्डर पर सक्रीय तस्करों/ आरोिपयों एवं वन्यप्राणी अवयवो की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में गिरयाबंद पुिलस के साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, उदंती सीतानदी टाईगर िरजर्व की एन्टी पोिचंग की टीम के नोडल अिधकारी श्री गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर ), सुशील कुमार सागर वन पिरक्षेत्र अिधकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर, पिरक्षेत्र अिधकारी बागबाहरा लोकनाथ ध्रुव, सहायक पिरक्षेत्र अिधकारी खल्लारी नरेन्द्र कुमार चंद्राकर एवं चुरामन घृतलहरे, ओम प्रकाश राव, फलेश्वर िदवान, भुनेश्वर ितवारी, अिमत कुमार दीवान, पुनीत, इश्वर साहू एवं वन अमले का विशेष योगदान रहा।