प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि वे ब्राजील में होने वाले आगामी जी-20 समिट में “सार्थक” चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यह सम्मेलन पिछले साल भारत की अध्यक्षता में तय किए गए ग्रुप के एजेंडे पर आधारित है
read more: PM Modi Will Go To Russia: ब्रिक्स समिट में शामिल होने रूस जाएंगे PM मोदी, पुतिन ने भेजा न्योता, जानें इस दौरे की क्या है अहमियत
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले नाइजीरिया जाएंगे और फिर वहां से ब्राजील जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि, “ब्राजील में मैं 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में त्रिगुट (ट्रोइका) सदस्य के रूप में भाग लूंगा. पिछले साल भारत की सफल अध्यक्षता ने जी-20 को लोगों का जी-20 बना दिया तथा ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को इसके एजेंडे में शामिल कर दिया.”
पीएम मोदी के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. भारत ब्राजील तथा दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 त्रिगुट का हिस्सा है.
द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए चर्चाएं भी करेंगे पीएम मोदी
पीएम मो्दी ने कहा, “इस साल ब्राजील ने भारत की विरासत को आगे बढ़ाया है. मैं ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के हमारे दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सार्थक चर्चाओं की आशा करता हूं. मैं इस मौके का उपयोग कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भी करूंगा.”