CG NEWS : थाना छुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा में हत्या होने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिये। दरअसल पीपरछेड़ी सरपंच पति बिसहत ध्रुव के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है कि सूचना पर घटना स्थल ग्राम पीपरछे़डी अमलीपारा पहुंचा। प्रार्थी हीरालाल कमार साकिन,अमलीपारा पीपरछेड़ी थाना छुरा जिला गरियाबंद की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया। मामला हत्या के संबंध में पुछताछ करने पर शंकरलाल कमार ने बताया कि माँ कौशिल्या और चाचा अर्जुन कमार के बीच चऱित्र शंका पर चाचा अर्जुन कमार का हत्या करना बनाया। घटना स्थल में प्राप्त साक्ष एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रथम दृष्टिया हत्या का पाये जाने ये आरोपी शंकर कमार के विरूद्व अपराध घटित करना पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 वर्ष निवासी अमलीपारा पीपरछेड़ी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी माँ व चाचा अर्जुन कमार के बीच चरित्र पर संदेह करते हुये सिर के पीछे लोहे के राड पाना से प्राणघात वार कर हत्याकरना बताए है। प्रकरण के आरोपी शंकर कमार को समक्ष गवाहन के विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।