कोरबा | CG: जिले में सीविल लाईन थानांतर्गत रिस्दी के जंगल में मिले अज्ञात व्यक्ति के लाश की पहचान हो गई है। मृतक की शिनाख्त हेमंत साहू के रुप में की गई है, जो मूल रुप से रायगढ़ का निवासी था और रजगामार में रहने वाली अपनी मां से मिलने के लिए आया हुआ था।
एक दिन रजगामार में रुकने के बाद वह अपने घर के लिए निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। इस दौरान उसका मोबाईल भी बंद बता रहा है। परिजनों ने हेमंत की हत्या किए जाने की बात कही है,वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकी मौत के कारणो का पता चल सके।
दो दिन पूर्व रिस्दी के जंगल में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। काफी मशक्कत के बाद उसकी शिनाख्त करने में पुलिस को सफलता मिली। मृतक की पहचान हेमंत साहू के रुप में की गई है,जो मूल रुप से रायगढ़ का निवासी था और रजगामार में रहने वाली अपनी मां से मिलने के लिए आया हुआ था।
परिजनों के मुताबित सात नवंबर को वह रायगढ़ से निकला था। एक दिन रजगमार में रुकने के बाद वह वापस अपने घर के लिए निकल गया। जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला और उसका मोबाईल भी बंद बता रहा था। इस बीच रिस्दी के जंगल में उसका सड़ा गला हुआ शव पाया गया। परिजनों को पूरा यकीन है, कि उसकी हत्या की गई है। वहीं जिस तरह से मौके से बीयर की दो बोतल पाई गई थी, जिससे उसके द्वारा नशा करने की बात कही जा रही थी, इस बात को परिजनों ने नकार दिया है।
पूछताछ में यह बात स्पष्ट हो गई है,कि मृतक हेमंत साहू एमआर के रुप में कार्यरत था। हेमंत की मौत से पूरा परिवार सद्में में है और मां का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है पुलिस इसके लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। हालांकि उसकी मौत को लेकर पुलिस भी हत्या का संदेह जता रही है।
बहरहाल परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया गया, फिर पोस्टमार्टम किया गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।