जांजगीर चाम्पा । थाना बलौदा पुलिस और सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकल में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट/शिरफ़ रखा है जो लोग थाना बलौदा क्षेत्र के रसौटा मोड पूल के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना बलौदा / सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी किया जाकर अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मौके पर 07 आरोपियों को पकड़ा।
read more : JANJGIR CHAMPA NEWS:अवैध धान पर कार्यवाही,403 क्विंटल अवैध धान और वाहन किया गया जब्त
जिसके कब्जे से गवाहो के समक्ष 215 नग नशीली सीरप कीमती 38700/रू, 480 नग नशीली टेबलेट कीमती 4752/ रू एवं परिवहन में प्रयुक्त 03 नग मोटर सायकल कीमती 1,35,000/ रू, 07 नग मोबाइल कीमती 52,000/ रू एवं नगदी रकम 1,68,500/ रू कुल जुमला कीमती 3,98,952/ रू बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 409/2024 धारा 21 (ख), 22 NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।