जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर छिकारा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। केन्द्र में बारदाना, सभी आवश्यक सुविधाएं सहित किसानों के लिए छाया, पेयजल, शौचालय और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुव्यस्थित ढंग से धान खरीदने कहा। उन्होंने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर उगाए गए धान की फसल पर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए।
read more : JANJGIR CHAMPA NEWS:एकता का संदेश: जिला सक्ति जांजगीर चांपा के लाल को छत्तीसगढ़ बीएसएफ कर्मचारी परिवार ने दी आर्थिक मदद
कलेक्टर छिकारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 सर्वे की तैयारी हेतु एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त हो। उन्होंने सभी सीएमओ को अपने क्षेत्र में जिन लोगों को दुर्घटना के दौरान हुए दिव्यांग जिन्हें हाथ पैर खो दिये हो उन्हें चिह्नांकित कर नामजद सूची तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर चाँपा के तहत 23 नवंबर को होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय अभ्यास परीक्षा की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए फील्ड विजिट की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को नियमित हफ्ते में न्यूनतम दो दिन फील्ड विज़िट करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी विजिट फोटो सहित गूगल फॉर्म में अपलोड करने कहा। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन कर त्रैमासिक और मासिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी बीएमओ को फ़ील्ड विज़िट कर आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्दश दिये। 22 नवंबर को ज़िले में छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये सभी जनपद सीईओ, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये।कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल संवाद 24×7 आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को समाय सीमा में निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, ज़िला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीयअधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे