मध्यप्रदेश/पिछोर। Murder Breaking : जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भांजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बहन अपने भाई से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन भाई ने अपनी बहन की एक ना सुनी और भांजे को मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम राजू जाटव करैरा (30) है और वह सिल्लारपुर गांव का रहने वाला था। राजू ने चार साल पहले अपने पिता की हत्या की थी।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : धान की रखवाली करने खेत गए किसान की बेरहमी से हत्या, आरोपियों ने बिजली की तार से घोंटा गला
जानकारी के मुताबिक राजू के बड़े मामा की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे मामा के पास उसकी मां के हिस्से की जमीन है। उसके मामा के हिस्से में कुल 9 बीघा जमीन है। राजू अपने मां के हिस्से की 3 बीघा जमीन की मांग कर रहा था। इसी पर चर्चा करने के लिए वह अपनी मां तेजा बाई और दोस्त प्रमोद लोधी (26) के साथ मामा पहलवान जाटव के घर गांव बामौर डामरौन मजरा पहुंचा था। मामा ने अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर पीटा।
राजू के घायल दोस्त प्रमोद लोधी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे राजू अपने मामा पहलवान जाटव से जमीन में अपनी मां का हिस्सा मांग रहा था। उस दौरान पहलवान का बेटा चंदन और उसका भतीजा गब्बर जाटव भी मौजूद थे। पहलवान ने राजू को जमीन का हिस्सा देने से साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में आपस में गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद पहलवान ने अपने बेटे और भतीजे के मिलकर लाठियों से राजू को पीटना शुरू कर दिया।
प्रमोद लोधी के मुताबिक जब उसने राजू को बचाने की कोशिश की तो तीनों ने मिलकर उस पर भी हमला कर दिया। जैसे-तैसे भागकर राजू के दोस्त ने अपनी जान बचाई। इस मामला में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया कि राजू जाटव की हत्या के मामले में पुलिस ने पहलवान जाटव, उसके बेटे चंदन और भतीजे गब्बर जाटव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।