जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वी. के. ठाकुर के द्वारा बकावंड ब्लॉक का एक दिवसीय दौरा किया गया। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के जिला मिडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि बस्तर जिला में बकावंड ब्लाक के सेक्टर जैबल के एस.एच.सी गारेंगा के आश्रित ग्राम छोटे जिराखाल में NLEP कार्यक्रम के अंर्तगत पीड़ित कुष्ठ रोगी और संभावित कुष्ठ रोगियों से भेट कर उनकी स्थिती के बारे में जानकारी ली उनके द्वारा पीड़ित मरीज को एम.डी.टी., अल्सर कीट दिया गया। इन रोगियों में आर.एफ.टी मरीज, उपचारित मरीज, एवं ग्रेड-2 D के मरीज शामिल थे। मरीजों को आवश्यक सलाह सीनियर एन.एम.ए. आर. के. माली द्वारा दिया गया इस अवसर पर जिला एपीडिमीयोलाजिस्ट डी. के. पानीग्राही, एम.पी.एस. एम.एल. पानीग्राही ए.एन.एम. बी. रेखा नागेश, सी.एच.ओ. पल्लवी पटेल, मितानिन श्रीमती गेंदावती पांडे एवं एम. बघेल उपस्थित थे।