झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी मैदान में हैं. 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 लोग मतदान करेंगे. 31 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम के चार बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी मतदान केंद्रों में पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी
झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग. इसमें 1.23 करोड़ वोटर्स शामिल होंगे. सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. दूसरे फेज में 528 कैंडिटेट्स मैदान में. इनमें से 55 महिला उम्मीदवार. 31 बूथ पर सात से चार बजे तक मतदान
झारखंड के पहले चरण में 66.65 फीसदी हुआ था मतदान
झारखंड के पहले चरण में कुल 66.65 फीसदी वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हुआ था. 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हुई थी.
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 528 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 14,218 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 बूथ बनाए गए हैं. दूसरे चरण में कुल 528 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 455 पुरुष, 55 महिला और एक थर्ड जेंडर के प्रत्याशी शामिल हैं. दूसरे चरण में मतदान करने वाले 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाता हैं, जिनमें 62 लाख 70 हजार 029 पुरुष, 60 लाख 79 हजार, 019 महिला और 147 थर्ड जेंडर शामिल हैं.