ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो 29 साल के शादीशुदा जीवन के बाद अलग हो रहे हैं। उनके वकील ने मंगलवार 19 नवंबर, 2024 को यह जानकारी दी। कपल की ओर से एक बयान में, तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने कहा कि उन्होंने ‘अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव’ के बाद अलग होने का फैसला लिया है।
read more: bollywood news : सलमान को मिली फिर से लॉरेंस के नाम से धमकी, मुंबई कंट्रोल रूम में आया कॉल
वंदना शाह की तरफ से मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार, ‘शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है।’एक्स पर एक पोस्ट में एआर रहमान ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’
सायरा और एआर रहमान की शादी और बच्चे
सायरा बानो और एआर रहमान की शादी 1995 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटा अमीन। सायरा बानो ने पहले एक बयान में अलग होने का ऐलान किया था। दोनों इस बारे में लंबे समय से सोच-विचार कर रहे थे। जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया है। सायरा ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि वह अब इस रिश्ते को नहीं बचा सकतीं।