अच्छे पद पर नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए भारतीय पशुपाल निगम लिमिटेड (BPNL) में बंपर वैकेंसी निकली हैं। इस भर्ती में अभी तक जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो फटाफट एप्लिकेशन फॉर्म भर लें। क्योंकि बीपीएनएल की इस भर्ती की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है’
READ MORE: JOB NEWS: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अभ्यर्थी पशुपालन क्षेत्र में नौकरी के अवसर तलाश रहे हैं, उनके लिए यह बढिया मौका है। किस पद के लिए भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने कितनी रिक्तियां निकाली हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल में देख सकते हैं।भारतीय पशुपालन निगम में लघु उद्यम विकास सहायक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन करे योग्य हैं। पद से जुड़ी अन्य योग्यताएं अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
एज लिमिट
- आयुसीमा- लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21-45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं लघु उद्यम विकास सहायक के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
- सैलरी- लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं लघु उद्यम विकास सहायक को 30,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
- चयन प्रक्रिया- इस सीधी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी भी परीक्षा केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से अभ्यर्थियों को 60 अंक लाने होंगे।
- आवेदन शुल्क- लघु उद्यम विस्तार अधिकारी पद पर सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं लघु उद्यम विकास सहायक में सभी वर्गों को 826 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।