बिलासपुर। CG ACCIDENT : जिले में एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर चौक का है। इस मामले में फ़िलहाल हाइवा चालक को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित होकर पलटी स्लीपर बस, 12 यात्रियों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
मिली जानकारी के अनुसार, रेत से भरी हाइवा लेकर चालक सेन्दरी से मोपका की ओर जा रहा था, इसी दौरान सीपत चौक से राजकिशोर नगर की ओर जा रहे युवक को हाइवा चालक ने ठोकर मार दी, युवक गिरकर हाइवा के नीचे आ गया और चक्के में दबकर उसने दम तोड़ दिया। हाइवा के पिछले चक्के में घसीटते हुए वाहन ने युवक को कुछ दूर तक ले गया। युवक वाहन के चक्के में बुरी तरह से फंस गया था।
फ़िलहाल हाइवा चालक को सरकंडा पुलिस ने पकड़ लिया और आगे की कार्यवाही कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि शहर में भारी वाहन नो एंट्री होने के बाद भी कैसे रेत का परिवहन कर रही है और इन्हें पर्मिशन कौन दे रहा है, इस पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।