पखांजूर। CG NEWS : नगर पंचायत की निगरानी पुलिस अब तीसरी नजर से करेगी। पूरे पखांजुर में ग्यारह अलग-अलग स्थानों पर 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें तीन अलग-अलग प्रकार के कैमरे हैं, जिनके माध्यम से वाहनों के नंबर प्लेट, आवागमन करने वालों के चेहरे और सामान्य सीसीटीवी रिकार्डिंग देखी जा सकेगी। सीसीटीवी लगने के बाद पुलिस को अपराध रोकने में मदद मिलेगी।पखांजुर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि शहर के 11 प्रमुख चौक चौराहा व आवाजाही के प्रमुख स्थलों अब 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें बुलेट, एएनपीआर और पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पखांजूर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा होने के बाद इसका संचालन शुरू कर दिया गया है। जिससे पुलिसिंग के कार्य में मदद मिलेगी और अपराध पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरो का संचालन होगा।