रायगढ़। CG NEWS : जिला का धरमजयगढ़ वनमंडल हाथियों के लिए अभिशाप शाबित होते जा रहा है। पिछले कई सालों से वन मंडल क्षेत्र में लगातार हाथियों के मौत की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में बोरो रेंज के रुआफूल बीट में हाथी के शावक की सड़ी गली हड्डी बरामद की गई है जिसकी जानकारी वन विभाग के किसी अधिकारी कर्मचारी को नहीं थी। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था की छाल रेंज के हा सर्किल अंतर्गत पीएफ 554 में शावक हाथी की पानी में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग घटनास्थल पर मौजूद है वही जंगल में घटना स्थल के पास अभी 54 हाथी मौजूद है जिसे हाथी मित्र दल के द्वारा ड्रोन के माध्यम से निगरानी किया जा रहा है अब जांच के बाद ही मौत की असली कारण सामने आ पाएगा।