अंतागढ़। नवीन धान खरीदी केंद्र कर्रेगाँव की मांग को लेकर कल दिनांक 22/11/024 दिन शुक्रवार को सांसद निवास का घेराव कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें 4 पंचायत अमोड़ी, जेठेगाँव, कानागाँव, मंडागाँव के 12 गाँव अमोड़ी, जेठेगाँव, कर्रेगाँव, नेलसोड़, लामन, गदाम, आमाकोट, उमकी, हल्बा सिकसोड़, नवागढ़, दुट्टापिपली,मंडागाँव के कुल 733 किसान इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।
read more: RAIPUR NEWS: करवा चौथ का व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है: CM साय
किसानों द्वारा तीन दिन का अल्टीमेटम शासन -प्रसासन को ज्ञापन के माध्यम से आवेदन दिये थे। जो की तीन दिन बाद भी शासन प्रसासन से कोई ठोस जवाब नहीं आया। आज फिर नवीन धान खरीदी केंद्र कर्रेगाँव में चर्चा किया गया और निर्णय लिया गयागौरतलब है कि नवीन धान खरीदी केंद्र कर्रेगांव में खोलने 18 नवंबर को चार पंचायत के किसान अंतागढ़ रैली निकाल कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था किंतु तीन दिन बाद भी शासन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसको लेकर आज कर्रेगांव में 12 गांव के 733 किसान 22 नवंबर को सांसद निवास का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे