डेस्क। Hair dryer blast : कर्नाटक से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक हेयर ड्रायर विस्फोट में एक महिला ने अपने हथेलियों और उंगलियों को खो दिया है. कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक हैरान कर देने वाली यह घटना घटी. इलकल शहर में हेयर ड्रायर फटने से मृतक सैनिक की पत्नी के दोनों हाथ कट गए. इस समय महिला अस्पताल में भर्ती है. बताया जाता है कि हेयर ड्रायर उसकी दोस्त ने मंगाया था, लेकिन जब कोरियर आया तो उसकी दोस्त नहीं थी।
जवान पति की 2017 में हुई थी मौत
इस पर महिला ने ही उसे रिसीव किया. जब उसने हेयर ड्रायर को चालू किया तो वह फट गया और महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके दोनों हाथ काटने पड़े. मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 15 नवंबर को हुई यह घटना बुधवार को ही सामने आई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पपन्ना यरनल की पत्नी हैं, जिनकी 2017 में जम्मू-कश्मीर में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मृत्यु हो गई थी।