जमीन विवाद बना जी.. का जंजाल,, दबंगों ने किया गरीब के खेत के सामने जमीन पर कब्जा,, मना करने पर हथियार पकड़ कर दबंगों ने दिया जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत के बावजूद भी अब तक नहीं हुई उन दबंगों के ऊपर कार्यवाही, डर के अभाव में जीने को मजबूर गरीब किसान, छोटे-छोटे मासूम बच्चे समेत एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार देखें पुरी रिर्पोट…?
जी हां फिर से एक बार जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना अपराधों को लेकर खबरों की सुर्खियों में छाया हुआ है,,, जहां पर आए दिन झगड़ों के मामले में यह सुनने को आता है कि पामगढ़ थाना अपराध करने वाले दबंगो के सह देते हैं,,, आज ऐसा ही एक मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छोटे से ग्राम पंचायत सेंदरी से निकाल कर सामने आया है जहां एक गरीब किसान की खेत के सामने जमीन पर कुछ दबंगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है,, जिसका विरोध करने पर गरीब किसान संजय कुमार पटेल और उसके पूरे परिवार को उन दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है, बताया जा रहा है कि दबंगों द्वारा प्राण घातक हथियार लाकर पार्थी के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है,, मामले में पार्थी संजय कुमार पटेल का पूरा परिवार डरे सामने जैसे-तैसे कर पामगढ़ थाना पहुंचकर उन दबंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,,, मगर पामगढ़ थाने में शिकायत होने के बावजूद भी उन दबंग ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है, जिसके चलते उन दबंगो के हौसले बुलंद है और गांव की गलियों, चौक चौराहों पर पार्थी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसके चलते संजय कुमार पटेल का पूरा परिवार काफी डरा हुआ है और न्याय की आस लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा हैं।
अब देखना यह होगा की खबर चलने के बाद जांजगीर-चांपा एसपी क्या, इस मामले को संज्ञान में लेकर उन दबंगो के खिलाफ क्या बड़ी कार्यवाही करते हैं यह अब देखने वाली बात है,