रायपुर। RAIPUR BREAKING : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे के बाद रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह में शामिल होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह जी को मैंने बस्तर ओलंपिक के समापन और पुलिस के अवार्ड कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है और उन्होंने आने की सहमति दी है। वहीं रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट और अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
सीएम ने बताया कि अमित शाह को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, शांति स्थापना के लिए किये गए प्रयासों पर भी चर्चा की। यह मुलाकात दोपहर 3:30 बजे नॉर्थ ब्लॉक में हुई। इस दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में बताया। सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल और केंद्र से मिलने वाली मदद पर भी बात हुई।
वहीं बिटकॉइन घोटाले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ये पता चल जायेगा, कि आखिर किसके साथ किसके क्या रिश्ते हैं। दरअसल भाजपा ने बिटकॉइन घोटाले में आरोपी गौरव मेहता के भूपेश बघेल के साथ रिश्ते के आरोप लगाये हैं। आपको याद होगा कल से ही बिटकॉइन घोटाले में आरोपी गौरव मेहता के घर पर ED की दबिश चल रही है।