BREAKING : बीजू जनता दल (BJD) ने अदाणी समूह के साथ ओडिशा में बिजली खरीद समझौतों से संबंधित रिपोर्टों का खंडन किया है। पार्टी ने सभी आरोपों को ‘निराधार और गलत’ बताया है। पार्टी ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, उन्होंने बताया कि 2021 में बिजली खरीद समझौता दो सरकारी एजेंसियों के बीच था। किसी भी प्राइवेट पार्टी के बीच यह समझौता नहीं किया गया था।
बीजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “यह केंद्र सरकार की एक योजना का हिस्सा है जिसे ‘मैन्युफैक्चरिंग लिंक्ड सोलर स्कीम’ कहा जाता है। यह समझौता एसईसीआई द्वारा 500 एमडब्यू नवीकरणीय ऊर्जा खरीदने के लिए था। अदाणी समूह समेत किसी भी प्राइवेट पार्टी के बीच यह समझौता नहीं किया गया था।”
जानें क्या है मामला
अमीर शख्स गौतम अदाणी सहित सात लोगों पर अमेरिका के न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकार के अधिकारियों को महंगी सौर उर्जा खरीदने के लिए रिश्वत दी। इससे अदाणी समूह को अदाणी समूह को अगले बीस वर्षों में दो अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा हो सकता था। हालांकि, अदाणी समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि समूह सभी कानूनों का पालन करता है।