जशपुर | CG: जिले में पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने कबाड़ी का धंधा करनेवालों पर बड़ी रेड की है, जिसमें अवैध तरीके से लाखों रुपये के कबाड़ मिले हैं। वहीं एक कबाड़न से 21 लाख रुपये कैश मिले हैं।
यह कार्रवाई एसपी शशिमोहन सिंह को मिली ख़ुफ़िया जानकारी के बाद विशेष रणनीति बनाकर की गई है। आज सुबह 4 बजे से सभी कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस फोर्स घुसी और बड़े स्तर पर तलाशी शुरू की। पत्थलगांव में तीन कबाड़ियों के गोदाम में अवैध सामान मिले हैं, वहीं कांसाबेल में कबाड़न पूनम साहू के गोदाम से कासा-पीतल के सैंकड़ों थाली-लोटा बरामद हुए हैं।
इसके साथ ही सबसे अहम बात यह सामने आई है कि कबाड़न के कब्जे से 21 लाख रुपये कैश मिले हैं, जिनका वह कोई वैध कागज नहीं दिखा पाई। पुलिस ने इनकम टैक्स को इसकी सूचना भेजी है। इसी तरह, कुनकुरी के गिनाबहार से कबाड़ी निजाबुल आलम के पास से रेलिंग और सरकारी सप्लाई वाले झूले के सामान मिले हैं।
एसपी शशिमोहन सिंह लगातार जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मवेशी तस्करों के नेक्सस को तोड़कर छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के बड़े मवेशी तस्करों को जेल की हवा दी थी, वहीं गांजा तस्करी पर भी जिले के रैकेट को नष्ट करने में सफलता पाई है।