रायगढ़। CG JOB ALERT : भारत सरकार के निर्देशानुसार, योग्य अभ्यर्थियों एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से रायगढ़ में एक विशेष प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई रायगढ़ के पुराना हॉस्टल में प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ। इस मेले में कुल 240 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें प्राथमिकता केवल उन उम्मीदवारों को दी जा रही है जिन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रेड में उत्तीर्ण किया हो।
इन्हें भी पढ़ें : NCW Jobs 2024: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका : क्लर्क, असिस्टेंट जैसे पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, ये है आवेदन की लास्ट डेट
आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य पी एल खुंटे ने बताया कि रायगढ़ जिले में संचालित नौ आईटीआई कॉलेजों से पास हुए छात्र इस रोजगार मेले में शामिल हो रहे हैं। इस मेले में नामी कंपनियां जैसे कि जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल, एमएसपी, नलवा स्टील, सिंघल स्टील, खरसिया आरकेएम स्टील प्लांट और अशोक लिलैंड जैसी कंपनियां अपनी भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन रही हैं। इस अवसर पर आईटीआई फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टर्नर और कोपा जैसे विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती की जा रही है।
खुंटे ने आगे जानकारी दी कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप नौकरी के अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें उद्योगों में काम करने का अनुभव मिल सके। दोपहर 1 बजे तक लगभग 750 युवाओं का पंजीकरण हो चुका था और करीब 120 उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी लिया जा चुका था। मेले की भर्ती प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रहेगी, और उसके बाद चयनित युवाओं की सूची जारी की जाएगी। सबसे अधिक रुझान युवा जेएसपीएल रायगढ़ कंपनी में काम करने के लिए दिखा रहे हैं। यह रोजगार मेला न केवल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रस्तुत कर रहा है, बल्कि यह स्थानीय उद्योगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें प्रशिक्षित और योग्य कर्मचारियों की जरूरत पूरी करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार के आयोजनों से युवा वर्ग को एक मंच पर आकर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है, साथ ही उन्हें उद्योगों में काम करने का अनुभव प्राप्त होता है।