CG NEWS : रायपुर के सैलानी नगर निवासी शहजाद की आत्महत्या के बाद परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान थाने का घेराव करने पहुंची भीड़ में चर्चा थी कि थाने में टीआई के पास कोई शिकायत लेकर जाओ तो वे सिपाही महेश के पास ही भेजते हैं। वह ज्यादातर समय थाने के पीछे अलग से बने कमरे में बैठता है और वहीं केस निपटाता है। मीडिया से चर्चा के दौरान शहजाद के भतीजे हाशमी शेख ने बताया कि चाचा शहजाद, उनके बेटे और मुझे 27 घंटे तक थाने में बैठाकर रखा। झूठे आरोप लगाए गए। सिपाही महेश ने कोर्ट में हमसे 5 हजार रुपए मांगे और बाद में 15 हजार रुपए की मांग की, फिर कहा डेढ़ लाख रुपए और लगेंगे। इसी टेंशन में आकर चाचा शहजाद ने खुदकुशी की।