दल्लीराजहरा-रावघाट रेल परियोजना और रावघाट इस्पात परियोजना के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करने आज बैठक का आयोजन बस्तर संभाग के संभागायुक्त डोमन सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय रहवासियों को दी जाने वाली सेवाओं, सुविधाओं व सुरक्षात्मक उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने कहा कि बस्तर संभाग का विकास केन्द्र एवं राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। अतः इन क्षेत्रों में निवासरत प्रभावित ग्रामीणों को अपेक्षित लाभ दिलाने हेतु सभी संबंधित फर्म व विभाग समन्वित करें जिसका उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। इस दौरान सभी उच्चाधिकारियों व प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय सकारात्मक चर्चा हुई।
read more: CG: सुकमा में डीआरजी का बड़ा ऑपरेशन: 10 नक्सलियों को किया ढेर, आदिवासी गाने में झूमे जवान
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में दल्लीराजहरा-रावघाट रेल परियोजना एवं रावघाट इस्पात परियोजना के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अलग-अलग एजेण्डों पर अब तक हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। इसमें दल्लीराजहरा से अंतागढ़ तक रेललाइन निर्माण, ताड़ोकी से रावघाट के रेल्वे ट्रैक का कार्य, राजमार्ग संख्या-5 से ताड़ोकी रेल्वे स्टेशन का मरम्मत कार्य, 53 गोद ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति, रावघाट परियोजना अंतर्गत लंबित कार्य, ईको डेव्हलपमेंट अंतर्गत पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई। इसी तरह रावघाट परियोजना अंतर्गत क्षेत्र में स्कूल तथा अस्पताल निर्माण कार्य, रेल्वे लाईन से प्रभावित परिवारों को रोजगार एवं अन्य लाभ, रावघाट परियोजना अंतर्गत रोजगार की मांग, रावघाट रेल्वे लाईन से प्रभावित परिवार को स्टायफण्ड प्रदाय करने के संबंध में समीक्षा, रावघाट प्रभावित क्षेत्र में परिवहन एवं रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, रावघाट अंतागढ़ बफर जोन के बेरोजगार युवाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग, रावघाट परियोजना अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने के संबंध में समीक्षा, आतुरबेड़ा जलाशय के डांगरा व्यपवर्तन कार्य, तुमपाल से कोसरोण्डा तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य, कोयलीबेड़ा से कोसरोण्डा तक तथा कोसरोण्डा से पांडरगांव तक सड़क निर्माण कार्य, मोबाईल टॉवर स्थापना, वन अधिकार पत्र धारकों की भूमि को रावघाट परियोजना हेतु अधिग्रहण करने एवं प्रभावितों को रोजगार प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में डीआईजी अमित तुकाराम काम्बले, डीआईजी बीएसएफ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला, डीएफओ अमिताभ वाजपेयी, डी.पी. साहू, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, बीएस उईके, जितेन्द्र कुर्रे, एएसपी संदीप पटेल सहित सीमा सुरक्षा बल, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं रेलवे, बीएसपी तथा विभिन्न कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।