देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात खराब बने हुए हैं. हर रोज बढ़ते प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप-4 लागू कर दिया था. प्रदूषण से मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि वह दिल्ली सरकार के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. जिसके कारण् सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील को फटकार लगाई है.
read more : Miss Grand International 2024 : भारत की 20 साल की रेचल गुप्ता ने रचा इतिहास, जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब, बनी पहली भारतीय
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम दिल्ली सरकार के हलफनामे से संतुष्ट नहीं हैं. दिल्ली- NCR में वायु प्रदूषण मामले पर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया.दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर सख्त रवैया अपनाते हुए कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में प्रवेश के सभी 113 प्वाइंट पर तुरंत चेकपोस्ट स्थापित करें. कोर्ट ने कहा कि एंट्री प्वाइंट पर लगातार लापरवाही बरती जा रही है. चेकपोस्ट पर मौजूद स्टॉफ को आदेश दिए जाएं कि ग्रेप -4 के नियम के अनुरूप ही ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश हो.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि CAQM द्वारा पारित आदेशों के बावजूद, दिल्ली सरकार और पुलिस की ओर से GRAP चरण IV के तहत धाराओं का पालन करने में विफलता रही है. सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि 13 प्रवेश बिंदुओं पर CCTV कैमरे लगे हैं और उसने CCTV फुटेज जल्द से जल्द मामले में एमिकस क्यूरी को देने का निर्देश दिया. बार के 13 वकील विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर जाएंगे और यह पता लगाएंगे कि उन प्रवेश बिंदुओं पर GRAP-4 नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं.