महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं.
शुरूआती रुझानों में महायुति और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. आज सुबह ठीक आठ बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरु हो गई थी. चुनावी नतीजे शाम तक आ जाएंगे. पुणे कैंट से पहला रुझान आया है. पोस्टल बैलट की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के कांबले सुनील आगे हैं. वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती में बारामती में युगेंद्र पवार आगे हैं. गोंदिया सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं.
कुल 65.11 प्रतिशत हुआ था मतदान
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-शरद पवार) के बीच है. सभी उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा. इन सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. मतदान के लिए 1,00,186 सेंटर बनाए गए थे.
झारखंड में मतगणना का पहला रुझान
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. प्रदेश में दो चरणों मे हुए मतदान में 67.74 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला जो झारखंड के गठन के बाद सबसे ज्यादा है. हेमंत सोरेन सरकार सत्ता में वापसी और बीजेपी सरकार बनाने का दंभ भर रही है. इसी बीच झारखंड में मतगणना का पहला रुझान सामने आया है. जिसमें कांग्रेस आगे है.