सांरगढ। दिनांक 22/11/2024 को डॉ शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला के रासेयो इकाई के विशेष शिविर ग्राम संडा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रखर चंद्राकर (IAS) , कोमल साहू तहसीलदार सरिया, मोहन लाल साहू नायब तहसीलदार बरमकेला का आगमन हुआ।।
रासेयो कार्यकम अधिकारी धनंजय बरेठ सर,सहायक कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार श्रीवास सर सहित पूरे रासेयो परिवार की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।। मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुए प्रखर चंद्राकर (SDM सारंगढ़-बिलाईगढ़) जी ने रासेयो के स्वयं सेवकों को अपने वक्तव्य में बताया कि छत्तीसगढ़ को अगर विकासशील से विकसित बनाना है तो नशा मुक्त बनाना पड़ेगा।। नशा वह बुराई है जो विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क पर बैठकर उन्हें कुंठित कर देती है,और वे अपने विचारों को पूर्ण रूप से विकसित नहीं कर पाते।। उन्होंने बताया कि नशामुक्त समाज में रासेयो इकाई की सक्रिय भागीदारी रही है और रहेगी।। राष्ट्रीय सेवा योजना को उन्होंने विद्यार्थी जीवन का एक ऐसा समय बताया जिसमें विद्यार्थी अपने सक्रिय भागीदारी देकर अपने व्यक्तित्व,परिवार,क्षेत्र,एवं समाज का नाम रौशन कर सकते है।। अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री धनंजय बरेठ सर (सहायक प्राध्यापक भौतिकी), सहायक कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार श्रीवास सर (Lab Att) के द्वारा मुख्य अतिथियों को रासेयो स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।।नशा मुक्त समाज में रासेयो की सक्रिय भागीदारी – प्रखर चंद्राकर SDMआज दिनांक 22/11/2024 को डॉ शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला के रासेयो इकाई के विशेष शिविर ग्राम संडा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रखर चंद्राकर (IAS) , कोमल साहू तहसीलदार सरिया, मोहन लाल साहू नायब तहसीलदार बरमकेला जी का आगमन हुआ।।
नशामुक्त समाज में रासेयो इकाई की सक्रिय भागीदारी रही है और रहेगी
रासेयो कार्यकम अधिकारी धनंजय बरेठ सर,सहायक कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार श्रीवास सर सहित पूरे रासेयो परिवार की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।। मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुए श्री प्रखर चंद्राकर (SDM सारंगढ़-बिलाईगढ़) जी ने रासेयो के स्वयं सेवकों को अपने वक्तव्य में बताया कि छत्तीसगढ़ को अगर विकासशील से विकसित बनाना है तो नशा मुक्त बनाना पड़ेगा।। नशा वह बुराई है जो विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क पर बैठकर उन्हें कुंठित कर देती है,और वे अपने विचारों को पूर्ण रूप से विकसित नहीं कर पाते।। उन्होंने बताया कि नशामुक्त समाज में रासेयो इकाई की सक्रिय भागीदारी रही है और रहेगी।। राष्ट्रीय सेवा योजना को उन्होंने विद्यार्थी जीवन का एक ऐसा समय बताया जिसमें विद्यार्थी अपने सक्रिय भागीदारी देकर अपने व्यक्तित्व,परिवार,क्षेत्र,एवं समाज का नाम रौशन कर सकते है।। अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धनंजय बरेठ सर (सहायक प्राध्यापक भौतिकी), सहायक कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार श्रीवास सर (Lab Att) के द्वारा मुख्य अतिथियों को रासेयो स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।।