रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ में 23 नवंबर को कमला नेहरू उद्यान में मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 48 वार्ड की मितानिनों का एकत्रित होकर सम्मानित किया गया। मितानिनों को श्रीफल और पुष्प भेंटकर उनका सम्मान किया गया और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया। इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ बिरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, डीपीएम और एसी के हाथों मितानिनों को सम्मानित किया गया, जिससे वे उत्साहित और गर्वित नजर आईं। इस वर्ष 171 मितानिनों और 10 एमटी को कमला नेहरू उद्यान में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई वार्ड के पार्षदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की मितानिनों का सम्मान किया और उनके कार्यों की सराहना की। उपस्थित सीएमएचओ डॉ बिरेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के रीड़ की हड्डी हमारी मितानिन बहने हैं। जिनके बिना घर – घर पहुंच पाना संभव नहीं है। मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हुए समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहायता प्रदान की है, जिसके चलते उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। मितानिनों के इस सम्मान समारोह में उनके उत्साह और प्रेरणा को देखा गया, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यों के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया है। मितानिन दिवस के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि मितानिनों का काम सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का काम भी करता है।