महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो रही है। सभी की निगाहें सत्तारूढ़ महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं।
read more : CG By-Election : रायपुर साउथ की सीट पर कौन मारेगा बाजी? कांग्रेस या BJP किसके सिर सजेगा ताज, मतगणना कुछ देर में होगी शुरू
मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। डाक मतपत्रों की अधिक संख्या के कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1732 टेबल और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के लिए 592 टेबल स्थापित किए गए हैं।मुंबई पुलिस ने एक आदेश जारी कर शहर के सभी 36 मतगणना केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। इन केंद्रों में 36 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।यह आदेश 24 नवंबर की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में 76.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे नंबर पर गढ़चिरौली रहा, जहां 75.26 प्रतिशत वोट पड़े। जबकि सबसे कम मतदान मुंबई में 52.07 प्रतिशत ही रहा। मुंबई उपनगरीय जिले में 55.95 प्रतिशत मतदान हुआ।
कितनी सीटों पर लड़ी पार्टियां
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा। वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। एमवीए गठबंधन में सबसे ज्यादा प्रत्याशी कांग्रेस के रहे। कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार उतारे। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 95 और शरद पवार की एनसीपी ने 86 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे। महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन के अलावा बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियों ने भी अलग से चुनाव लड़ा। बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार चुनाव में खड़े किए।