छुईखदान। CG NEWS : खैरागढ़, छुईखदान, गंडई नवीन जिले को घोषित हुए लगभग ढाई वर्ष पूर्ण हो चुका है लेकिन जिले में अभी भी समस्याओं का अंबार है l शासन की कई प्रकार की योजनाएं जनकल्याणकारी होती है,लेकिन वें योजनाएं धरातल पर आते-आते दम तोड़ देती है,इसी प्रकार की समस्याएं छुईखदान शहर में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को लेकर है, खाद्यान्न वितरण का स्वयं का भवन नहीं होने से खाद्यान्न वितरण की दुकान जगह-जगह बदल-बदल कर संचालित हो रही है… जिससे आए दिन कार्डधारीयो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,, कभी दुकान किराय के मकान में संचालित होती हैं, तो कभी सामुदायिक भवन में संचालित हो रही हैं। छुईखदान नगर पंचायत के कुल 15 वार्डों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन का वितरण किया जाता है. जिसमें एपीएल व बीपीएल के ज्यादातर हितग्राहियों को राशन दुकान के माध्यम से चावल शक्कर इत्यादि राशन का वितरण किया जाता है,किंतु पिछले कुछ समय से नगर पंचायत की अंतर्गत कुछ वार्डों में राशन वितरण प्रक्रिया प्रभावित है, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण के लिए उचित व पर्याप्त भवन न मिल पाने की वजह से संचालन प्रभावित हो रहा है।
भवन के अभाव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वार्ड नंबर 1 से लेकर कुछ वार्डों मे राशन का वितरण नहीं हो पाने से हितग्राही भटक रहे हैं। इसके पूर्व वार्ड नंबर 4 कंडरा पारा में समस्त वार्डों के लिए राशन वितरण का संचालन किया जा रहा था, वार्ड के लोगों के द्वारा आपत्ति के बाद इसे वार्ड नंबर 5 व 6 में सामुदायिक भवन में संचालन के लिए लाया गया, लेकिन यहां पर भी नगर पंचायत के द्वारा आपत्ति उठाई गई की यह सामुदायिक भवन है यहां प्रतिदिन सामाजिक कार्य होते हैं इसलिए किसी अन्य जगह पर राशन वितरण का कार्य किया जाए,
पीडीएस संचालिका ने बताई अपनी परेशानी
पी डी एस संचालिका ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी राशन दुकान की है पूर्ण व्यवस्था, नगर के 15 वार्डों में से कुछ वार्डों में राशन वितरण के लिए नगर में भवन की समस्या बनी हुई है, पहले एक से आठ वार्डों के लिए कंडरा पारा में राशन का वितरण किया जाता रहा। कंडरा पारा वार्ड वासियों के लोगो के द्वारा आपत्ति किये जाने के बाद, राशन वितरण के लिए वार्ड नंबर 5,6 में दुकान खोला गया वहां पर भी नगर पंचायत द्वारा हटाने की बात कही जा रही है।