अभनपुर। CG NEWS : स्थानीय दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल अभनपुर में शुक्रवारओर शनिवार को दो दिवसीय कलाकृति 2.0 कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ. कई स्कूल के बच्चे हुए शामिल। दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल अभनपुर क़े तत्वाधान मे आयोजित हो रही इस आयोजन मे विज्ञान, समाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, कंप्यूटर, कॉमर्स व गणित से जुड़े ज्ञानवर्धक जानकारी भरे मॉडल की प्रदर्शनी, गीत, संगीत, रंगोली, स्वाद संसार, नृत्य आदि का आयोजन शामिल था. साथ ही साथ भव्य आनंद मेले का आयोजन भी हुआ. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मानव रचना एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेन प्रकाश दावड़ा, दावड़ा ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती प्रगति दावड़ा मिरानी, दावड़ा यूनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती प्रीती दावड़ा मिरानी व दावड़ा यूनिवर्सिटी क़े सीईओ चिन्मय दावड़ा क़े मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने फीता काटकर व माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया. तत्पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी के लिए लगे सभी मॉडल व फ़ूड स्टॉल का निरिक्षण किया साथ ही सभी विद्यार्थियों की तारीफ करते हुए उनकी जमकर सराहना की, इस दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयो से जुड़ी मॉडल प्रदर्शनी क़े मॉडल को देख खूब सराहना की. मानव रचना एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेन प्रकाश दावड़ा ने कहाकि यह आयोजन वह प्लेटफॉर्म हैं जहाँ हम बच्चों क़े अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का काम करते हैं .उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए हमेशा प्रयत्नशील रहने और जीवन मे कुछ अच्छा करने की बात कहीं. दावड़ा ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती प्रगति दावड़ा मिरानी ने इतनी बड़ी संख्या मे प्रतिभागियों का शामिल होना ही हमारी आयोजन की सफलता हैं. इस आयोजन का स्वरुप अब धीरे धीरे बढ़ते जा रहा हैं. आगे भी ऐसे आयोजन हम कराते रहेंगे ताकि हम आने वाले भविष्य को अच्छा करने क़े लिए अच्छा प्लेटफॉर्म प्रदान कर सकेंगे। उक्त आयोजन मे शामिल होने सेजेस अभनपुर, सेजेस हरिहर, माना, डीएवी नया रायपुर, सीपीएस माना, क्रिस्टल हाउस स्कूल, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप सहित अन्य स्कूल क़े विद्यार्थीगण अपने प्रभारी शिक्षक क़े साथ पहुंचे थे. वही आयोजन को सफल बनाने मे दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप से जुड़े सेंटर हेड राजेश्वरी रात्रे, श्रीमती कविता शर्मा, प्राचार्य लेखराज साहू, दिवेश सिन्हा, हरप्रीत कौर, यास्मीन खान, एडमिन सौरभ पाल,विकास राजपूत,पूर्णिमा साहू, संजना दुग्गड़, देवेंद्र साहू,संजय, सहित संस्था क़े शिक्षकगण पूरी मेहनत क़े साथ लगे हुए थे। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 15000 चेक और ट्रॉफी हरिहर स्कूल नवापारा को मिली वही दूसरे स्थान पर दावड़ा स्कूल आया जिन्हें 10000 मिले वही तृतीय स्थान पर 5000 का पुरस्कार नवा रायपुर में स्थित एक निजी स्कूल को मिला।