IPL 2025 Mega Auction Live Updates: आज आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन का पहला दिन है. आईपीएल के 18वें सीजन की मेगा नीलामी 24 (रविवार) और 25 नवंबर (सोमवार) सऊदी अरब के जेद्दा में है. इस बार की नीलामी में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, चंद मिनटों में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड टूटा
- विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें आईपीएल-2025 के मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने ₹27 करोड़ में खरीदा है। पंत को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और एसआरएच भी बिडिंग वॉर में शामिल रहीं। गौरतलब है, चंद मिनट पहले ही श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी (₹26.75 करोड़) बने थे।
- इस मेगा ऑक्शन में भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ₹26.75 करोड़ में खरीद लिया है। 30 वर्षीय श्रेयस आईपीएल नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले मिचल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में केकेआर ने ₹24.75 करोड़ में खरीदा था।
- केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा. राहुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. वे इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.
- लियम लिविंगस्टन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वे इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.
- मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया. सिराज इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन आरसीबी ने सिराज के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.
- युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा.
- डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. जबकि लखनऊ ने उन्हें 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
- मोहम्मद शमी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव लगाया है. शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. शमी इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.
- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन वे 11.75 करोड़ रुपए में बिके.
-
इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. बटलर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें गुजरात ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
-
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने खरीदा. रबाडा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. उन्हें गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा.
-
अर्शदीप सिंह पर पंजाब किंग्स ने बड़ा दांव लगाया है. अर्शदीप को पंजाब किंग्स 18 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया है.