RAIPUR : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित सेक्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय, कचहरी चौक रायपुर द्वारा विवेकानंद स्टेडियम कोटा, रायपुर में 22 और 23 नवंबर 2024 को किया गया। प्रतियोगिता में कुल 35 महाविद्यालय की टीम प्रतिभागी हुए तथा कुल 275 छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया।
प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं पुरुष वर्ग में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ सुरेंद्र शुक्ला तथा हरि बल्लभ अग्रवाल प्रबंध समिति सदस्य, प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता घई तथा विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ रिंकू तिवारी, रूपेंद्र सिंह चौहान, शिव शंकर पांडे, डॉ प्रकाश चंद्रवंशी, वीरेंद्र, डॉ चंद्रशेखर बंदे तथा आयोजन सचिव डॉ प्रेम शंकर उपस्थित रहे।
महिला वर्ग के विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता निम्नानुसार रहे :-
100 मीटर दौड़ -प्रथम नवनीत, द्वितीय हितेश्वरी तृतीय मंजू
200 मीटर दौड़- प्रथम नवोनिता, द्वितीय रामेश्वरी तृतीय पायल
400 मीटर दौड़- प्रथम सपना, द्वितीय राजेश्वरी, तृतीय प्रियंका
800 मीटर दौड़ – प्रथम वंशिका, द्वितीय योगेश्वरी, तृतीय सानो
5000 मीटर दौड़ -प्रथम आशा, द्वितीय सोमलता, तृतीय चांदनी
गोला फेक- प्रथम दुर्गा चंद्रवंशी, द्वितीय इंद्राणी, तृतीय धनेश्वरी
तवा फेक – प्रथम कुसुम, द्वितीय दुर्गा, तृतीय हिना
भाला फेक -प्रथम अमीषा, द्वितीय तनुजा, तृतीय भूमिका
ऊंची कूद -प्रथम योजना, द्वितीय इंद्राणी, तृतीय महिमा
लंबी कूद -प्रथम दुर्गा, द्वितीय हितेश्वरी, तृतीय लीना
बाधा दौड़- प्रथम दुर्गा, द्वितीय गोमती, तृतीया योजना
हाफ मैराथन -प्रथम मुकेश्वरी, द्वितीय दामिनी, तृतीय धनेश्वरी
1500 मीटर दौड़ -प्रथम मुकेश्वरी, द्वितीय आशा, तृतीय सोमलता
पुरुष वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता निम्नानुसार रहे
100 मीटर दौड़ -प्रथम आयुष, द्वितीय हिमांशु, तृतीय विकास
200 मीटर दौड़ -प्रथम भोजराज, द्वितीय आयुष, तृतीय हार्दिक
400 मीटर दौड़ -प्रथम आनंद, द्वितीय राहुल, तृतीय विकास
800 मीटर दौड़ -प्रथम बुद्धेश्वर, द्वितीय यशवंत, प्रीति धनेश
1500 मीटर दौड़ -प्रथम बुद्धेश्वर, द्वितीय चेतन, तृतीय यशवंत
5000 मीटर दौड़ -प्रथम अजय, द्वितीय बुद्धेश्वर, तृतीय चेतन
गोला फेक -प्रथम उदय, द्वितीय चंदन, तृतीय हिमांशु
तवा फेक- प्रथम सुजल, द्वितीय मनीष ,तृतीय गजाधर
भाला फेंक- प्रथम गजाधर, द्वितीय बुद्ध प्रकाश, तृतीय नेहरू
ऊंची कूद -प्रथम ऋषिक, द्वितीय पंकज, तृतीय शुभम
लंबी कूद -प्रथम ऋषिक, द्वितीय जसवंत, तृतीय इमामुद्दीन
हर्डल रेस -प्रथम बाबू बेरा द्वितीय सुमेश, तृतीय प्रमोद
हाफ मैराथन दौड़- प्रथम मुकेश, द्वितीय अजय, तृतीय मोहित
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित सेक्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन 23 नवंबर 2024 को मुख्य अतिथि अजय तिवारी अध्यक्ष राष्ट्रीय विद्यालय समिति एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता घई के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर डॉ पदमा शर्मा, डॉ स्मृति अग्रवाल, डॉ रेणुका बक्शी विभिन्न महाविद्यालय से आए समस्त क्रीड़ा अधिकारी, प्रतिभागी एवं विजेता छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।